
आधी रात महबूबा के घर में घुसा आशिक,परिजनो ने कर दी पिटाई
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- निचलौल थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार आधी रात में प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी की परिजनों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना की भनक लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वही लोगों के काफी समझाने के बाद परिजन प्रेमी को छोड़ दिए। इसी बीच किसी ने घटना का एक मिनट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो शनिवार को पूरे दिन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक लड़के का गांव से सटे एक दूसरे गांव की रहने वाली लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों काफी दिनों से मोबाइल फोन के जरिए चोरी छिपे बातचीत करते थे। इसी बीच दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा की प्रेमिका के बुलाने पर प्रेमी आधी रात को उसके घर पर मिलने के लिए पहुंच गया। इतना ही नहीं प्रेमी प्रेमिका की मदद से घर के अंदर घुसने में भी सफल हो गया। इसी बीच परिजनों को कमरे के अंदर से सुगबुगाहट की आहट लगी। परिजन अनहोनी की आशंका जताते हुए कमरे के पास खिड़की के रास्ते कमरे में देखा तो वह लोग सन्न हो गए। फिर परिजन कमरे के अंदर से प्रेमी और प्रेमिका को पकड़ लिया। उसके बाद आक्रोश परिजन प्रेमी की बेरहमी से पिटाई करने लगे। वही एक मिनट के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, कि प्रेमी की पिटाई देख प्रेमिका काफी सहमी हुई दिखाई दे रही है। वही इस संबंध में थाना प्रभारी गौरव कन्नौजिया ने कहा कि मामले की उन्हे कोई जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश